हादसों को रोकने के लिए गणपति घाट को व्यवस्थित किया जा रहा

इंदौर। सड़क हादसों को रोकने के लिए मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गणपति घाट को व्यवस्थित किया जा रहा है। साढ़े आठ किमी लंबे नए मार्ग निर्माण का काम काफी धीमा है। जबकि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को दिसंबर तक काम खत्म करना है।

अभी फ्लाईओवर और दो किमी की सड़क का डामरीकरण बाकी है। हालांकि अंडर पास का काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है। फिलहाल निर्माण एजेंसी को ब्रिज के लिए फ्लाई एश की जरूरत है। इसे लेकर महीनेभर का इंतजार करना होगा। 100 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे गणपति घाट का काम जून 2023 में शुरू हुआ था। निर्माण एजेंसी ने साढ़े छह किमी की सड़क तैयार कर दी है। डामरीकरण भी हो चुका है। अंडर पास का काम अगले महीने पूरा किया जाएगा। निर्माण कार्य चलने के बावजूद यहां से वाहनों को निकलने के लिए वैकल्पिक मार्ग नहीं है। इसके चलते मार्ग पर वाहनों की आवाजाही में काफी दिक्कतें होती है। कई बार गाड़ियां आपस में टकरा जाती हैं। जबकि रात में अधिक दिक्कत है। इस वजह से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक सड़क का दो किलोमीटर का हिस्सा बाकी है। बेस तैयार होने के बाद सीमेंटीकरण होगा। बाद में डामर बिछाई जाएगी। दिसंबर तक काम पूरा किया जाएगा। इस संबंध में निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए जा चुके हैं।