भारत को मिला एक और ऑपरेशनल रॉकेट

चेन्नई। इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से रॉकेट की सफल लॉन्चिंग की। देश के सबसे छोटे रॉकेट के अंदर नया अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट EOS-8 लॉन्च किया गया। यह सैटेलाइट पृथ्वी की कक्षा से बाहर करीब 475 किमी ऊपर स्थापित किया जाएगा। यह एक साल तक काम करेगा।

इसके अलावा एक छोटा सैटेलाइट भी पैसेंजर सैटेलाइट की तरह भेजा गया। ये दोनों ही सैटेलाइट्स धरती से 475 km की ऊंचाई पर एक गोलाकार ऑर्बिट में चक्कर लगाएंगे। इससे पहले ने 15 अगस्त को लॉन्चिंग की तारीख तय की थी। सैटेलाइट का मकसद पर्यावरण और आपदा को लेकर सटीक जानकारी देना है।