बीजेपी नेता ने दिग्विजयसिंह को भेजा कानूनी नोटिस

इंदौर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा उपाध्यक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह को कानूनी नोटिस भेजा है। इसमें सिंह से माफी मांगने और समाचार पत्रों में खेद प्रकाशित करवाने के लिए कहा गया है। मामला वक्फ बोर्ड की जमीन से जुड़ा है।

दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और केन्द्रीय वक्फ परिषद अध्यक्ष किरेन रिजिजू को 12 अगस्त को पत्र लिखा। इसमें उन्होंने इंदौर बायपास स्थित एक निजी अस्पताल से लगी मप्र वक्फ बोर्ड की करोड़ों रुपये बाजार मूल्य की जमीन पर भाजपा नेता नासिर शाह और अन्य द्वारा कब्जा करने की शिकायत की है। जमीन का केस उच्च न्यायालय में चल रहा है। कोर्ट ने स्टे देते हुए स्थिति यथावत रखने के आदेश दिए हैं। आरोप है कि स्टे के बावजूद नासिर शाह और अन्य द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। दिग्विजय सिंह ने इस पत्र को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया। मामले में भाजपा नेता नासिर शाह ने अपने अभिभाषक के माध्यम से नोटिस भेज कहा है कि इस मामले में हुई शिकायत की जांच पूरी होने से पहले सार्वजनिक रूप से सोशल मीडिया अकाउंट पर पत्र को पोस्ट किया गया है। उन्हें इसके लिए प्रमुख समाचार पत्रों में खेद प्रकाशित करवाने के साथ-साथ शाह को उनकी सामाजिक और राजनीतिक प्रतिष्ठा की मानहानि की क्षतिपूर्ति के रूप में 10 करोड़ रुपए अदा करें।