निजी अस्पताल के डॉक्टर्स भी गए स्ट्राइक पर

इंदौर । पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 8 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर से रेप के बाद हत्या के विरोध में देशभर में डॉक्टर्स का विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं भोपाल और इंदौर में शनिवार से निजी अस्पतालों में ओपीडी बंद रखने का फैसला लिया है।
निजी अस्पतालों में सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेगी। इधर, डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट में दो जनहित याचिकाएं दाखिल की गई है। इसमें डॉक्टरों की हड़ताल को गलत बताया गया है। वहीं इस मामले में आज कोर्ट में सुनवाई भी होगी। हाईकोर्ट ने एम्स भोपाल में चल रही हड़ताल को लेकर जूडा को नोटिस जारी किया है। हड़ताल के चलते प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह बिगड़ सकती है। मरीजों को इस दौरान दिक्क्तों को सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि प्रदेश में जगह-जगह डॉक्टर्स विरोध में काली पट्टी लगाकर काम कर रहे है। हड़ताल की वजह से ज्यादातर सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बिगड़ने लगी है। इलाज के लिए मरीजों की लाइनें लग रही। परिजन भी परेशान होते नजर आ रहे हैं।