इंदौर सराफा बाजार के ये रहे हाल…जानिए सोना चांदी के भाव

इंदौर। इंदौर के सराफा बाजार में भले ही राखी की खरीदी के लिए लोग पहुंच रहे हो लेकिन व्यापारियों का कहना है कि बीते दिन शुक्रवार को सोना केडबरी नकद में रेट 150 रुपये घटकर 72450 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। वहीं चांदी चौरसा 500 रुपये बढ़कर 83 हजार के पार 83100 रुपये प्रति किलो पहुंच गई।

कॉमेक्स पर सोना वायदा 2464 डॉलर तक जाने के बाद 2464 डॉलर और नीचे में 2450 डॉलर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 28.42 डॉलर तक जाने के बाद 28.26 डॉलर और फिर नीचे में 28.08 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। सराफा में सोना केडबरी रवा नकद का रेट 72450 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 72600 रुपये, सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 66300 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। बुधवार को सोने का रेट 72600 रुपये प्रति दस ग्राम था।
उज्जैन में सोने और चांदी का रेट
उज्जैन सराफा में सोना स्टैंडर्ड का रेट 72550 रुपये, सोना रवा 72450 रुपये, चांदी पाट का रेट 82900 रुपये, चांदी टंच 82700 रुपये रहा। चांदी का सिक्का 1000 रुपये प्रति नग में बिका।
 घटा सोने का आयात
अप्रैल से जुलाई के बीच सोने के आयात के आंकड़े जारी हुए हैं। इस अवधि में भारत में सोने का आयात करीब सवा चार प्रतिशत घटा है। भारत का सोने का आयात 4.23 फीसदी घटकर 12.64 बिलियन डॉलर रह गया। यह पिछले वर्ष की समान अवधि में 13.2 बिलियन डॉलर था। आंकड़ों के मुताबिक इस अवधि में अप्रैल में तो आयात बढ़ा था, लेकिन जुलाई में 10.65 प्रतिशत की कमी आई है। बीते महीने तक देश में सोने पर आयात शुल्क भी ज्यादा था। जुलाई के आखिर से शुल्क में कटौती की गई है। आगे त्योहारी सीजन भी है। ऐसे में अब बाजार मान रहा है कि सितंबर से आयात में बढ़ोतरी होगी।