एक्सपायरी डेट की आयुर्वेदिक और अन्य दवाइयाें का जखीरा मिला

धार । ग्राम पिपलिया में बिना डिग्री संचालित कादरी शिफा खाना में एक्सपायरी डेट की आयुर्वेदिक और अन्य दवाइयाें का जखीरा मिला है। शासन के चार विभागों ने आठ घंटे की संयुक्त कार्रवाई के बाद उक्त शिफा खाना सील किया। आगे की कानूनी कार्रवाई को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अमले ने निसरपुर पुलिस चौकी में आवेदन दिया है।

ग्राम पिपलिया में कुक्षी-बड़वानी टोल मार्ग पर संचालित कादरी शिफा खाना पर स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेदिक विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस की टीम ने पहुंचकर जांच शुरू की। उक्त शिफा खाना में झाबुआ, आलीराजपुर, बड़वानी और धार जिले के आदिवासी अंचल से बड़ी संख्या में मरीज इलाज कराने आते थे। यहां हर बीमारी के इलाज के साथ तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक भी की जाती थी। जैसे ही दल में शामिल अधिकारी शिफा खाना में दाखिल हुआ, बड़ी संख्या में दवाइयाें के साथ खाली केपसूल और गोलियां देखकर दंग रह गए। जांच के दौरान साल 2016 और गत तीन से चार साल की एक्सपायरी डेट की आयुर्वेदिक दवाइयां और पाउडर मिले।  अधिकारियों ने बताया कि कादरी शिफा खाना का न तो लाइसेंस था और न ही संचालित करने वाले के पास किसी तरह की डिग्री मिली है। एक्सपायरी डेट की दवाइयां अधिक संख्या में होने से ला नहीं सकते थे। ऐसे में शिफा खाना को चहुंओर से सील किया है।