आज श्रावण की अंतिम सवारी, पांच स्वरूपों के होंगे दर्शन मुख्यमंत्री के साथ सीआरपीएफ बैंड भी होगा शामिल

दैनिक अवंतिका उज्जैन।

भगवान श्री महाकालेश्वर की श्रावण –भादौ मास में निकलने वाली सवारियों के क्रम में सोमवार को श्रावण मास की अंतिम सवारी निकाली जाएगी। इसमें भगवान के पांच स्वरूपों में श्रद्धालू दर्शन कर सकेंगे। इस दौरान पालकी में श्री चन्द्रमौलेश्वर, हाथी पर श्री मनमहेश, गरूड़ रथ पर श्री शिवतांडव, नन्दी रथ पर श्री उमा-महेश और डोल रथ पर श्री होल्कर स्टेट के मुखारविंद सम्मिलित रहेगा। श्रावण मास की अंतिम सवारी के अवसर पर सवारी में मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव शामिल होंगे। उनके साथ ही सवारी को आकर्षक बनाने के क्रम में इस बार सीआरपीएफ का बेंड शामिल होकर अपनी प्रस्तुति देगा। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड ने बताया कि, श्री महाकालेश्वर भगवान की पंचम सवारी 19 अगस्त सोमवार को निकलेगी। श्री महाकालेश्वर भगवान की सवारी निकलने के पूर्व श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप में भगवान श्री चन्द्रमोलेश्वर का विधिवत पूजन-अर्चन होगा। उसके पश्चात भगवान श्री चन्द्रमोलेश्वर पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे। मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा पालकी में विराजित भगवान को सलामी दी जावेगी। सवारी अपने परंपरागत मार्ग से होती हुई पुन: मंदिर पहुंचेगी। गौरतलब है कि अभी भादौ मास की दो सवारी क्रमश: 26 अगस्त एवं 2 सितंबर को शाही सवारी निकाली जाएगी।