मध्‍य प्रदेश के 30 मेडिकल काॅलेजों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग शुरू

मध्‍य प्रदेश के निजी, शासकीय मेडिकल और डेंटल काॅलेजों में प्रवेश के लिए चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने सीटों का विवरण जारी कर दिया है। प्रदेश में पहली बार सर्वाधिक 30 मेडिकल काॅलेजों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग हो रही है। एमपी के निजी और शासकीय मेडिकल के साथ डेंटल काॅलेज में प्रवेश के लिए चिकित्सा शिक्षा संचनालय ने सीटों का विवरण जारी कर दिया है।

इस साल एक निजी और तीन शासकीय मेडिकल काॅलेज में इजाफा हुआ है। 13 निजी मेडिकल काॅलेज में एमबीबीएस की 2450 सीट हैं। 17 शासकीय मेडिकल काॅलेज में 2425 सीट हैं। 29 अगस्त को सीटों का आवंटन होगा। इसके बाद सात सितंबर को पहली प्रवेश सूची जारी होगी। प्रदेश में कुल 17 सरकारी काॅलेज हैं, जिनमें कुल 2488 सीटें है। इनमें से 370 ऑल इंडिया कोटा, 29 जीओआई कोटा है। एमपी के छात्रों के लिए 2089 सीटें हैं, जबकि जीएसपीडब्ल्यू कोटा 334 और ओपन टू आल 1755 सीटें हैं। इसी तरह निजी काॅलेजों की संख्या 13 है। इनमें कुल सीटें 2450 हैं। एनआरआई कोटा 374, मध्यप्रदेश के लिए 2076 सीटें, जीएसपीडब्लयू कोटा 208 और ओपन टू आल सीटें 1868 हैं। प्रदेश में 13 निजी डेंटल काॅलेज भी हैं। होने वाली काउंसलिंग में एमबीबीएस के साथ बीडीएस में भी दाखिला दिया जाएगा। प्रदेश में 13 निजी डेंटल काॅलेज, जिसमें कुल बीडीएस की 1220 सीटें हैं, इनमें अन्य कोटा हटाने के बाद सामान्य 1067 सीटें बचेंगी।

You may have missed