सीएम राइस स्कूल सुसनेर में संस्कृत सप्ताह का हुआ आयोजन
सुसनेर। स्थानीय डग रोड स्थित शासकीय सी. एम. राइस विद्यालय सुसनेर में संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत संस्कृत दिवस के आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई। विद्यालय में शनिवार को प्रथम तीन कालांश में सीसीएलई के अंतर्गत प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके बाद संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत संस्कृत दिवस हर्षोल्लाह से मनाया गया। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को भारतीय समाज को संस्कृत की महत्ता और आवश्यकता को याद दिलाने और जनमानस में इसका महत्व बढ़ाने के लिए संस्कृत सप्ताह मनाया जाता है। विद्यालय में इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक गिरिराज पाटीदार ने की। कक्षा 10 की छात्रा ललिता सोनी, चंदा, सीमा, मुस्कान आदि ने संस्कृत श्लोक का गायन किया। संस्कृत शिक्षिका श्रीमती गार्गी आर्या सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ ने बारी बारी से संस्कृत भाषा की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन संस्कृत विषय के शिक्षक शशि जैन द्वारा किया गया। अंत में आभार प्रदर्शन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक हरिओम सोलंकी द्वारा किया गया।