रिंगनोद में मिली लापता नाबालिग, मार्च-अप्रैल जैसी गर्मी का होने लगा अहसास

दैनिक अवंतिका उज्जैन।
उज्जैन। 10 दिनों से थमी बारिश के बाद तापमान में लगातार तेजी आ रही है। सोमवार को मार्च-अप्रैल जैसी गर्मी का अहसास हुआ। लोगों के पसीने छूटने लगे थे। अधिकतम तापमान 34 डिग्री पहुंच गया था। वहीं न्यूनतम तामपान भी 25 डिग्री को पार कर चुका था। वेधशाला अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र कुमार गुप्त के अनुसार मानसून का सिस्टम एक्टिवेट नहीं होने से तापमान में तेजी आ रही है। हवा की गति भी 4 किलोमीटर प्रतिघंटे की रह गई है। 17 जून को मानसून ने दस्तक दी थी। जिसके बाद से अब तक 20 इंच बारिश ही हुई है। जो पिछले वर्ष की तुलना में 8 से 10 इंच कम है। औसतन बारिश का आंकडा 36 इंच है। वेधशाला अधीक्षक का कहना था मौसम विभाग का अनुमान है कि जल्द ही मानसून का नया सिस्टम एक्टिवेट होने वाला है। जिसके चलते झमाझम बारिश होगी। वैसे वर्षाकाल का एक माह का समय शेष बचा हुआ है। इस दौरान औसतन आंकडा पूरा होने की संभावना बनी हुई है।
रिंगनोद में मिली लापता नाबालिग बड़नगर थाना क्षेत्र से 14 अगस्त को नाबालिग लापता हो गई थी। परिजनों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और एक युवक पर अपहरण कर ले जाने का संदेह जताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू की। पुलिस ने मामले में सायबर टीम की मदद लेते हुए संदेही आरोपी की लोकेशन ट्रेस करना शुरू किया। रविवार शाम रिंगनोद में होने की जानकारी सामने आते ही टीआई अशोक पाटीदार ने एसआई राजेश कलमी, एएसआई भूरिया मोहरे और सैनिक अमरसिंह की टीम को रवाना किया। लोकेशन के आधार पर नाबालिग को रिंगनोद से दस्तयाब कर संदेही आरोपी इरफान पिता मुबारिक अली 22 वर्ष निवासीग्राम सुराना थाना बिलपांक जिला रतलाम को गिरफ्तार किया है। टीआई पाटीदार का कहना था कि नाबालिग के बयान दर्ज किये जा रहे है। आरोपी के खिलाफ अपहरण की धारा के साथ अन्य धाराओं को इजाफा किया जा सकता है।