मुख्य डाकघर में कुुछ अनोखा काम…..इंदौर में पेड़ों को बांधी राखी

इंदौर। इंदौर में रक्षाबंधन त्योहार पर इंदौर के मुख्य डाकघर में कुुछ अनोखा काम भी हुआ। परिसर में मौजूद पेड़ों को कर्मचारियों ने राखी बांधी और उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। परिसर मेें कदम, बादाम, पीपल सहित अन्य प्रजातियों के पेड़ है।

इन पेड़ों का कर्मचारी ध्यान रखे   इसके लिए कर्मचारियों ने राखियां बांधी। महिला कर्मचारी घर से थाली में हल्दी, कुमकुम सजा कर लाई थी और पारंपरिक तरीके से पूजा कर पेड़ों को राखी बांधी गई। पेड़ों को राखी बांधने की शुरुआत कर्मचारियों ने इस साल से की है। दरअसल इंदौर ने इस बार सर्वाधिक पौधे लगाने का विश्व रिकार्ड बनाया हैै। इसके बाद लोगों में भी जागरुकता आई है। डाक विभाग के स्टाॅफ ने भी पेड़ों के साथ रक्षाबंधन पर्व बनाने का फैसला लिया।
खजराना गणेश को सबसे बड़ी राखी
इंदौर में खजराना गणेश को दुनिया का सबसे बड़ा रक्षा सूत्र बांधा गया। इस राखी को वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड में भी दर्ज किया। यह राखी 169 वर्ग फीट यानी 13 बाय 13 वर्ग फीट की है, इस राखी की डोर 101 मीटर की है, रक्षाबंधन के अवसर पर सोमवार को खजराना गणेश मंदिर पर इसे बांधा गया।