जॉर्ज कुरियन आज नामांकन दाखिल करेंगे

मध्य प्रदेश से खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए बीजेपी ने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। केरल से राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन को राज्यसभा भेजा जाएगा। आज वह अपना नामांकन दाखिल करेंगे। 3 सितंबर को राज्यसभा सीट को लेकर वोटिंग होगी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद सीट खाली हुई थी। वर्तमान में राज्यसभा में एमपी की 11 में से 8 सीटें भाजपा के पास है।

 

भाजपा की आज बड़ी बैठक आयोजित

सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा की आज बड़ी बैठक आयोजित की गई है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज से सदस्यता अभियान की कार्यशाला की शुरुआत होगी। बैठक में प्रदेश कोर ग्रुप, संभाग प्रभारी, सांसद ,विधायक, जिला प्रभारी, अध्यक्ष, महामंत्री, मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रदेश स्तर के नेता मौजूद रहेंगे। सदस्यता अभियान के प्रभारी विनोद तावड़े और बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह भी बैठक का हिस्सा रहेंगे। 64 हजार 871 मंडलों में कार्यशाला होगी। 31 अगस्त को सभी बूथों पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। ज्यादा बार हार मिलने वाले बूथों पर बीजेपी का फोकस रहेगा।