इंदौर में नहीं रहा बंद का असर, पुलिस की रही स्थिति पर नजर

इंदौर। बुधवार को भले ही देश भर में बंद का आह्वान किया गया हो लेकिन इंदौर शहर में इस बंद का असर नहीं दिखाई दिया। हालांकि स्थिति पर पुलिस की नजर जरूर रही। सुबह से ही दुकानें खुली रही वहीं लोगों की आवाजाही भी बनी रही तो वहीं लोक परिवहन सेवाएं अनवरत चालू रही।

गौरतलब है कि एससी-एसटी के कोटे में कोटा के निर्णय के बाद इनसे जुड़े संगठन विरोध कर रहे हैं और इसी कड़ी में आज भारत बंद का नारा दिया गया  था । बंद को बहुजनसमाज पार्टी ने भी अपना समर्थन ने दियाथा वहीं इसके पहले दलितों और आदिवासियों के संगठन ने आज भारत बंद का ऐलान किया था, लेकिन प्रदेश के साथ-साथ इंदौर में इसका व्यापाक असर देखने को नहीं   रहा।    कल सोशल मीडिया पर एक पर्चा वाइरल हुआ, जिसमें बंद को लेकर अपील की गई थी और केवल इमरजेंसी सेवाओं को छोडक़र सभी जगह बंद का ऐलान किया गया था। हालांकि  इंदौर की सुबह सामान्य ही रही। सुबह से होटलें और नाश्ते की दुकानें खुल गई थीं और बच्चे भी स्कूल जाते नजर आए। सभी दफ्तर भी खुल गए हैं और लोग अपने-अपने कामकाज पर निकले। शहर के प्रुख बाजार सीतलामाता बाजार, खजूरी बाजार सराफा, बर्तन बाजार, मारोठिया बाजार, जवाहर मार्ग और एमजी रोड स्थित मार्केट भी रोज की तरह अपने समय पर खुले। कुल मिलाकर इंदौर में बंद का असर नजर नहीं  रहा है। राजवाड़ा चौक पर   सुबह से पुलिस बल लगा दिया गया  और पुलिस हर बाजार में निगाह रखे हुए रही।