सवारी मार्ग पर इधर-उधर पड़े बेरिकेट्स बने क्षेत्र वासियों की मुसीबत 

filter: 0; jpegRotation: 0; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0; module:1facing:0; hw-remosaic: 0; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: ; sceneMode: Night; cct_value: 0; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 75.0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0;

दैनिक अवंतिका उज्जैन। सवारी मार्ग पर इधर-उधर पड़े बेरिकेट्स की वजह से लोगों का वाहन लेकर निकलना भी दुश्वार हो गया है। वही रामघाट से गणगौर दरवाजे की तरफ तो स्थिति यह है  बैरिकेट्स सड़क पर गिरे पड़े हैं।जिससे यहां से निकलने वाले वाहनों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। लेकिन इन्हें हटाया भी नहीं गया है। हालत यह है की सवारी निकलने के बाद मार्ग पर पड़े इन बेरिकेट्स को हटाया भी नहीं जाता है और कहीं देर तक श्रद्धालु बैरिकेट्स में फंसे रहते हैं। क्षेत्र वासियों का कहना है कि रास्ते में पड़े बैरिकेट्स को एक तरफ भी नहीं किया जाता है जिससे ना तो वाहन रखने की जगह रहती है ना ही लोगों को निकलने  का रास्ता मिलता है रामानुज कोट से गणगौर दरवाजे की तरफ पैदल चलने के लिए बनाए गए पाथवे पर बैरिकेट्स पड़े हुए हैं जिससे लोगों का पैदल निकलना भी दुश्वार हो गया है।