छत से गिरे युवक को मृत मानने को तैयार नहीं थे परिजन

दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। रात 10 बजे युवक को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। लेकिन परिजन मृत मानने को तैयार नहीं थे। वह बॉड़ी निजी अस्पताल ले जाने की जिद पर अड़ गये थे। करीब आधे घंटे तक बॉड़ी इमरजेंसी के सामने रखी रही। उसके बाद लोगों की समझाईश पर शव पोस्टमार्टम कक्ष ले जाया गया।
बताया जा रहा था कि ढांचा भवन में रहने वाला रूप पिता रामसिंह 45 वर्ष रात को छत पर खड़ा था, अचानक संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गया। परिजनों को उसके गिरने की खबर लगी तो तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। परिजन उसमें जान होने की बात कहने लगे। परिजनों की बात मानकर डॉक्टरों ने इसीजी कराया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। परिजन शव निजी अस्पताल ले जाने की जिद करने लगे। इस दौरान ढांचा भवन क्षेत्र के काफी लोग अस्पताल पहुंच गये थे। परिजनों को समझाया गया। करीब आधे घंटे बाद बॉडी पोस्टमार्टम कक्ष में रखी गई। ड्युटी कम्पाउंडर राजेश पाठक ने बताया कि मामले की सूचना चिमनगंज थाना पुलिस को दी गई है। सुबह पुलिस पोस्टमार्टम करायेगी।