एसी कोच में यात्रा कर रही महिला यात्री को अटैक आया
ग्वालियर। गोवा एक्सप्रेस के एसी कोच में यात्रा कर रही एक महिला यात्री को चलती ट्रेन में हार्ट अटैक आ गया। कंट्रोल से मिली सूचना के आधार पर महिला को डिप्टी एसएस और आरपीएफ के जवानों ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उतार लिया। 108 एंबुलेंस को मामले की सूचना दी गई।
50 मिनट तक कई बार काॅल करने पर भी एंबुलेंस स्टेशन पर नहीं पहुंची। इसके बाद निजी एंबुलेंस के जरिए महिला को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। 108 एंबुलेंस सेवा की ऐसी लापरवाही के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। महिला यात्री विजय भारती और उनके पति राजबीर सिंह गोवा एक्सप्रेस के ए-1 कोच में आगरा से पुणे तक की यात्रा कर रहे थे। ट्रेन जब मुरैना से रवाना हुई, तो महिला को अचानक ही सीने में तेज दर्द उठा। हार्ट अटैक के लक्षण देखकर ट्रेन में मौजूद स्टाफ ने ग्वालियर स्टेशन को सूचित किया। ट्रेन रात साढ़े नौ बजे ग्वालियर पहुंची। इससे पहले ही 108 एंबुलेंस को मामले की सूचना दी गई थी, लेकिन एंबुलेंस मौके पर नहीं आई। महिला को ट्रेन से उतारने के बाद भी एंबुलेंस को कई बार काॅल किए, लेकिन हर बार जल्द आने का ही आश्वासन मिला। 50 मिनट तक इंतजार के बाद भी जब एंबुलेंस नहीं आई, तो एक निजी अस्पताल से संपर्क कर एंबुलेंस मंगाई गई, जिसके जरिए महिला को अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टरों ने महिला की नब्ज चैक की और गहन परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया।