निशुल्क शिविर में होगी हड्डियों के दर्द की जांच

उज्जैन। फ्रीगंज स्थित गुरूद्वारा में शनिवार 24 अगस्त को निशुल्क बोन मीनरला डेंसिटी जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मनीष परमार ने बताया कि शिविर में हड्डियों के खोखलापन, दर्द के साथ ही घुटनों का दर्द, जोड़ो का दर्द, कमर दर्द आदि की जांच पूरी तरह से निशुल्क रहेगी। परमार ने बताया कि सामान्यतः हड्डियों की जांच लगभग दो हजार रूपए तक होती है लेकिन इस शिविर में जांच पूरी तरह से निशुल्क रहेगी। शिविर का समय सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक रहेगा और इसमें डॉक्टर राम अरोरा मरीजों
को परामर्श देंगे।

Author: Dainik Awantika