घर से भागी युवती के परिजनों को थाने में हंगामा
उज्जैन। घर से भागी युवती की शिकायत मिलने पर पुलिस संदेह के आधार पर पूछताछ के लिये एक व्यक्ति को थाने लेकर आई। जहां युवती का पिता शराब के नशे में अपने परिजनों के साथ थाने पहुंच गया। उसने संदेही के साथ मारपीट की और थाना प्रभारी की कॉलर पकड़ ली। यहीं वहीं परिवार की युवतियों ने आरक्षक को थप्पड़ जड़ दिये। मामला कायथा थाने का है, क्षेत्र के सुमराखेड़ा में रहने वाली युवती घर से भाग गई थी। परिवार ने शिकायत दर्ज कराते हुए गांव में रहने वाले अजय बोड़ाना के भानेज नीरज निवासी विजयागंज मंडी पर संदेह जताया। बुधवार रात 11 बजे पुलिस संदेही अजय को पूछताछ के लिये थाने लाई। जहां युवती का पिता दिलीप नशे की हालत में परिवार की दीक्षा, अनिता और भारत के साथ थाने पहुंच गया। दिलीप और भारत ने संदेही के साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने बीच-बचाव किया तो दीक्षा और अनिता ने आरक्षक कैलाश गरवाल को थप्पड़ जड़ दिये। थाना प्रभारी रामकुमार कोरी पहुंचे तो भारत ने कॉलर पकड़कर पूरे स्टॉफ को थाने में नहीं रहने देने की धमकी दी। पुलिस ने सभी को अपनी कस्टडी में लेने का प्रयास किया तो भाग निकले। थाना प्रभारी कोरी ने बताया कि आरक्षक और संदेही अजय की शिकायत पर मामले में शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि दिलीप और उसका परिवार इंदौर का रहने वाला है, जो कुछ समय से सुमराखेड़ा में निवास कर रहा है। उसकी पुत्री पूर्व में भी घर छोड़कर भाग चुकी है।