इंदौर में भिखारी के पास मिले 29 हजार रुपए

चार बुजुर्गों को उज्जैन के सेवाधाम आश्रम भेजा गया
सीसीटीवी के माध्यम से भी निगरानी रखी जा रही है

ब्रह्मास्त्र इंदौर

स्वच्छता के शिखर पर रहने वाले इंदौर ने अब भिक्षुक मुक्त होने का संकल्प लिया है।शहर में भिक्षावृत्ति पर रोक के लिए टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं। भिक्षावृत्ति करने वालों को समझाइश दी जा रही है। इसके बाद भी लगातार भिक्षावृत्ति करने वाले चार बुजुर्गों को उज्जैन के सेवाधाम आश्रम भेजा गया।

एक बुजुर्ग के पास से 29 हजार रुपये भी प्राप्त हुए, जिनको ट्रेजरी में जमा करा दिया गया है। समझाइश के बाद भी यह बुजुर्ग लगातार भिक्षावृत्ति के लिए आ रहे थे। शहर में भिक्षा वृत्ति में लिप्त भिक्षुकों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न दलों का गठन किया गया है। दलों द्वारा प्रतिदिन मुख्य चौराहों, धर्म स्थलों, सार्वजनिक स्थानों आदि पर निगरानी की जा रही है। सीसीटीवी सर्विलेंस के माध्यम से भी निगरानी रखी जा रही है। समझाइश के बाद अभी भी कई भिक्षुकों द्वारा आदतन रूप से भिक्षा वृत्ति की जा रही है। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर चार आदतन भिक्षुकों को उज्जैन के सेवा धाम में प्रवेश कराया गया है। सभी भिक्षुक भावना नगर से भिक्षा वृत्ति के लिए भंवरकुआ क्षेत्र में आ रहे थे। यहांं भिक्षुकों के बेटे तथा बहुएं रोजगार में लगे हैं।अब प्रशासन ने भीख मांगने एवं भीख देने वालों दोनों पर कार्यवाही करने का रुख बना लिया है।