प्रदेश में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट

भोपाल। आज रविवार को आगामी 24 घंटे के दौरान प्रदेश भर में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। कई जिलों में तो विभाग ने रेड अलर्ट भी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है। बता दें कि बीते दो दिनों से भी प्रदेश में तेज बारिश होने का सिलसिला जारी रहा।

मौसम विभाग के मुताबिक, आज रविवार को उज्जैन, देवास, इंदौर, रतलाम, झाबुआ, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि मंदसौर, आगर-मालवा, शाजापुर, सीहोर, खंडवा में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल, राजगढ़, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, गुना, शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, छतरपुर, पन्ना, सतना, कटनी, उमरिया, रीवा, छिंदवाड़ा में तेज बारिश के आसार है। वहीं जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, रायसेन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।