सिंधी कालोनी चौराहा पर पलटा इंदौर के परिवार से भरा ई-रिक्शा

उज्जैन। जन्माष्टमी तक मनाये जाने वाले रक्षाबंधन पर्व को लेकर रविवार को इंदौर का परिवार उज्जैन आया था। आधा दर्जन सदस्य ई-रिक्शा से रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। उसी दौरान चालक रफ्तार पर नियंत्रण नहीं रख पाया और ई-रिक्शा पलटी खा गई।
बताया जा रहा है कि इंदौर के पवन भाटिया रक्षाबंधन मनाने के लिये परिवार के 5 सदस्यों के साथ उज्जैन के शुभम परिसर में रहने वाले रिश्तेदारों के यहां आये थे। नानाखेड़ा बस स्टेंड से परिवार के 6 सदस्य ई-रिक्शा में सवार हुए थे। सिंधी कालोनी चौराहा पर पहुंचते ही चालक रफ्तार पर संतुलन खो बैठा और रिक्शा अनियंत्रित होने के बाद पलटी खा गया। घटनाक्रम देख आसपास के लोग रिक्शा में बैठे लोगों को बचाने के लिये दौड़े, यह देख चालक रिक्शा छोड़कर भाग निकला। लोगों की मदद से रिक्शा में बैठे लोगों को बाहर निकाला गया और रिक्शा को खड़ा किया। बताया जा रहा था कि चार बुजुर्ग महिलाएं रिक्शा में थी जिसमें से एक को ज्यादा चोंट लगी थी, जिन्हे समीप के अस्पताल पहुंचाया गया। बाकी मामूली रूप से घायल हुए थे। विदित हो कि शहर में ई-रिक्शा पलटने के मामले आये दिन सामने आते रहते है। पिछले सप्ताह भोपाल से आये श्रद्धालुओं का रिक्शा रेलवे स्टेशन के समीप पलटी खा गया था। रिक्शा चालक 3 श्रद्धालुओं के घायल होने पर उन्हे अस्पताल लेकर पहुंचा था लेकिन पुलिस के आने से पहले ही भाग निकला था। पूर्व में हुई रिक्शा चालक की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिये यातायात पुलिस अभियान चलाया था। उस दौरान स्टंट करते रिक्शा चालको को भी पकड़ा गया था। लेकिन पुलिस का अभियान रूकते ही ई-रिक्शा चालक  फिर से श्रद्धालुओं की जान को जोखिम में डालते दिखाई देने लगे है।