इंदौर में बढ़ा सिटी बसों का किराया…

इंदौर। इंदौर में सिटी बसों का किराया बढ़ा दिया गया है। हालंाकि इसे लेकर अभी तक जनता का विरोध सामने नहीं आया है। बीते दिन से नया किराया लागू कर दिया गया है।
बस संचालकों व एआइसीटीएसएल के अधिकारियों संग मीटिंग हुई। एआइसीटीएसएल की शहरभर और बीआरटीएस में चलने वाली बसों के किराए की नई दरें लागू हो गई हैं। अब बसों में सफर करने के लिए अधिक किराया देना पड़ेगा।
पहले जहां प्रति दो किमी का किराया 5 रुपए था, वहीं अब मात्र डेढ़ किमी के ही 5 रुपए देने होंगे यानी सफर में अब 500 मीटर बढ़ने पर सीधे 10 रुपए लगेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिव्यांक सिंह के मुताबिक, एआइसीटीएसएल से संचालित इंटर सिटी और इंटर स्टेट बसों के संचालकों के साथ बैठक की गई। इसमें यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में निर्देश दिए गए। यह किराया वृद्धि सिटी बस, आइ बस और इलेक्ट्रिक बसों में लागू होगी।
अब क्या है किराया
00 से 1.5 किमी तक- 05 रु.
1.5 से 3 किमी तक- 10
3.1 से 4.5 किमी तक- 15
4.5 से 7.5 किमी तक- 20
7.5 से 12 किमी तक-25
12.1 से 18 किमी तक 30
18.1 से 28 किमी तक 35
28.1 किमी से अधिक- 40