नीमच में बायोटेक्नोलॉजी पार्क बनने से पहले विवादों में

नीमच में बायोटेक्नोलॉजी पार्क बनने से पहले विवादों में है। 11 महीने पहले भूमिपूजन हुआ था। साथ में मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (मैपकास्ट) ने विज्ञान उत्सव का आयोजन भी किया था। दो दिन के कार्यक्रम के लिए 1.13 करोड़ रुपये खर्च की स्वीकृति थी। परिषद ने आगे बढक़र 2.50 करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर दिए।

लेकिन, 11 महीने बाद भी इसका काम शुरू नहीं हो सका है। मैपकास्ट ने नीमच में प्रस्तावित बायोटेक्नोलॉजी पार्क का भूमि पूजन और विज्ञान उत्सव 30 सितंबर और एक अक्टूबर 2023 को आयोजित किया था। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले। अब इस आयोजन में अनियमितताओं का मामला सामने आया है। टेंट और कार्यक्रम की ब्रांडिंग पर ही 2.18 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। इसमें 50 लाख रुपये ब्रांडिंग पर लगाए गए। 36 घंटे के भीतर भुगतान भी कर दिया। ऐसे में अब इसे लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, साउंड सिस्टम और एलईडी वॉल पर भी लाखों रुपये खर्च किए गए। अब इस पूरे मामले में वित्तीय अनियमितताओं की जांच की मांग उठ रही है, ताकि सरकारी धन के दुरुपयोग को रोका जा सके। विभाग के तत्कालीन पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा का कहना है कि भूमिपूजन चुनाव से पहले हुआ था। इस कार्यक्रम में अनुमति से ज्यादा खर्च हुआ, इसकी जानकारी मुझे नहीं है। भूमिपूजन और विज्ञान उत्सव पर 48 लाख रुपये तो सिर्फ खाने-पीने पर खर्च हुए। 26 लाख रुपये के स्नैक्स के पैकेट का दावा किया गया है। सूत्रों का दावा है कि पूड़ी-सब्जी के पैकेट ही बांटे गए थे। बिलों में संख्या बढ़ाई गई। प्रति नग 120 रुपये भुगतान किया गया। हाई-टी पर भी 4.12 लाख रुपये का खर्च दिखाया गया है।