कांग्रेसियों का आंदोलन…पुलिस ने वाटर कैनन चलाकर खदेड़ा

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग ने दलित वर्ग के साथ हो रही घटनाओं के विरोध में आंदोलन किया । भोपाल में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ता सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें राजभवन के पास रोक लिया और वापस लौटने की हिदायत दी। प्रदर्शनकारी अपनी बात पर अड़े रहे, इसलिए पुलिस ने वाटर कैनन चलाकर उन्हें खदेड़ दिया।
इससे पहले ने कांग्रेस रोशनपुरा चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया। आमसभा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व विधायक व मंत्री पीसी शर्मा सहित बड़े नेता शामिल हुए। जीतू पटवारी ने कहा, कांग्रेसजन खड़े हो जाओ, हाथ ऊंचे करो और शपथ लो। जब तक प्रदेश और देश में जातिगतगणना नहीं हो जाती, तब तक प्रदेश का एक-एक साथी चैन की सांस नहीं लेगा। राहुल गांधी ने संविधान की रक्षा का प्रण लिया है। जिसमें आरक्षण की रक्षा, जातिगत जनगणना की बात है। जिसकी जितनी हिस्सेदारी, उसकी उतनी भागीदारी होगी। जीतू पटवारी ने सीएम डॉ. मोहन यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पद की एक सभ्यता होती है। उसकी भाषा की एक विश्वसनीयता होती है। मुख्यमंत्री की भाषा गुंडों जैसी हो गई है। मुख्यमंत्री की भाषा में सद्भाव की भावना होनी चाहिए। सबका साथ-सबका विकास बीजेपी का ही नारा है। लेकिप सरकार का व्यवहार तो गुंडों जैसा हो गया है। प्रदेश के दलित वर्ग के साथ हमेशा कांग्रेस पार्टी खड़ी है।