3 बदमाशों ने दिया था औद्योगिक क्षेत्र में 2 वारदातों को अंजाम

उज्जैन। नागझिरी औद्योगिक क्षेत्र में 18 दिन में हुई 2 चोरी की वारदात को 3 बदमाशों ने मिलकर अंजाम दिया था। बुधवार को एक आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद रिमांड पर लेकर उसके 2 साथियों को भी गुरूवार शाम हिरासत में ले लिया गया। तीनों की निशानदेही पर 2 चोरियों का माल अनाज और उपकरण बनाने की सामग्री जप्त की गई है। चोरी में उपयोग किया गया लोडिंग वाहन भी बरामद कर लिया गया है। देवासरोड पर औद्योगिक क्षेद्ध में 3 से 5 अगस्त के बीच सूरज सीड्स एंड बायोटेक एग्री कोल्ड स्टोरेज से अज्ञात बदमाश ने 20 बोरी सोयाबीन और 9 बोरी गेहूं हजारों रुपए कीमत का चोरी कर लिया था। मामले की शिकायत कृष्णपालसिंह सोलंकी निवासी अलकापुरी ने नागझिरी थाना पर दर्ज कराई थी। पुलिस बदमाशों का पता लगाने के लिये क्षेत्र में लगे कैमरों के देख रही थी। इसी बीच 23-24 अगस्त की रात बिजली के उपकरण बनाने की फैक्ट्री से लाखों रूपये का सामान चोरी हो गया था। मामले की शिकायत फैक्ट्री संचालक मोईज भाई ने थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने बदमाशों की सरगर्मी से तलाश करते हुए देवलमाता कालोनी  पंवासा क्षेत्र में रहने वाले भगवान पिता रमेश परमार को हिरासत में लिया। जिसके लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 09 जीडी 4112 में चोरी का माल भरा गया था।  पुलिस पूछताछ में उसने वारदात में शामिल अपने दो साथी संतोष निवासी टोडीघाटी सिहोर और औद्योगिक क्षेत्र की झुग्गी बस्ती में रहने वाले रवि के नामों का खुलासा कर दिया। पुलिस ने गुरूवार दोपहर भगवान को न्यायालय में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया। वहीं शाम को उसके दोनों साथियों को हिरासत में ले  लिया गया।
देवास में ठिकाने लगाने वाले थे अनाज
बताया जा रहा है कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद कोल्ड स्टोरेज से चोरी किया 29 बोरी अनाज की बरामद कर ली है। जिसे लोडिंग  से देवास अनाज मंडी में ठिकाने लगाने के लिये छुपाकर रखा गया था। वहीं फैक्ट्री से चोरी किये गये उपकरण के पार्ट्स बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसकी बरामदगी भी रात में होने की पूरी संभावना जताई जा रही थी। पाटर््स तांबे, पीतल और एल्युमिनियम के होना सामने आये है। जिसकी कीमत 2 लाख से अधिक की बताई गई थी।