दैनिक अवन्तिका जबलपुर
जबलपुर में एक गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की 70 से ज्यादा छात्राओं को 4 दिन से वॉट्सऐप पर अश्लील वीडियो और मैसेज भेजे जा रहे हैं। गुरुवार को छात्राओं ने इसकी शिकायत कॉलेज प्रिंसिपल और पुलिस से की है। सभी बीए फर्स्ट से लेकर फाइनल ईयर की छात्राएं हैं।
छात्राओं के मुताबिक, उनके वॉट्सऐप पर गंदे वीडियो और मैसेज किए गए। इसके बाद से उनके पास किसी शख्स का वॉइस और वीडियो कॉल आ रहा है और वह खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताकर कहता है- ऐसी चीजें देखती हो, इसकी शिकायत पेरेंट्स से करूंगा। बचना चाहती हो तो पैसे देना होंगे। ऐसा बताया जा रहा है कि 50 से ज्यादा छात्राओं ने घबराकर 3 हजार रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक आरोपी के बताए नंबर पर आॅनलाइन ट्रांसफर किए हैं। पुलिस इसकी जांच कर रही है। कांग्रेस ने इस मामले में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।