मिढ़ासन नदी के तेज बहाव में दो लोग बह गए

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में मिढ़ासन नदी के तेज बहाव में दो लोग बह गए। बताया जा रहा है कि दोनों नदी किनारे जड़ी बूटी और देसी दवाई में काम आने वाली पत्तियों को तोड़ने के लिए गए हुए थे। तभी अचानक पैर फिसल जाने के कारण नदी में बह गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन और SDERF की टीम मौके पर पहुंच गई। दोनों की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने बताया गया कि नदी किनारे छोटी-बड़ी चट्टानों, पानी के तेज बहाव और रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से रेस्क्यू में काफी समस्याएं आ रही हैं फिर भी एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार, पन्ना जिले के अमानगंज थाना अंतर्गत महुआडांडा गांव निवासी जीजा और साली मिढ़ासन नदी में ट्यूब में बैठकर जड़ी बूटी तोड़ने के लिए निकले थे। तेज बहाव के बीच दोनों लोग जब नदी के मजधार में पहुंचे, उसी समय वे भवर में फंस गए और नदी की तेज धारा में बह गए। घटना की सूचना मिलने के बाद SDERF का दल बचाव कार्य में जुटा है, लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बाद भी उन्हें अब तक कोई सफलता नहीं मिल सकी।