दिगम्बर जैन समाज के ‘पर्युषण’ पर्व का शुभारंभ, मंदिरों में हुई उत्तम धर्म की पूजा

0

सुसनेर। रविवार से सुसनेर में दिगम्बर जैन समाज के महापर्व पर्युषण पर्व की शुरूआत हो गई। सुबह इन्दोर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित दिगम्बर जैन त्रिमूर्ति मन्दिर, सराफा बाजार स्थित बड़ा जैन मंदिर व शुक्रवारिया बाजार स्थित श्री 1008 चन्द्र प्रभु मन्दिर में धार्मिक अनुष्ठान शुरू किए गए। पहले दिन उत्तम धर्म की पूजा मंदिरों की गई। साथ ही दस लक्षण विधान और पंच मेरू विधान की भी पूजा आरती की गईं। इस अवसर पर बड़ी सँख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे। 8 सितंबर से शुरू हुआ यह पर्व 17 सितंबर तक मनाया जाएगा, जिसमें 10 दिनों तक विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान गृहस्थ अनुयायी उत्तम क्षमा, मार्दव, आर्जव, शौच, सत्य, संयम, तप, त्याग, अकिंचन और ब्रह्मचर्य जैसे दस धर्मों की आराधना कर अपने-अपने भावो में निर्मलता का संचारण करेंगे। गौरतलब है कि एक दिवस सुगंध दशमी को धूप खेवन तथा अनंत चतुर्दशी को जैन समाज के लोग अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर संयम पूर्वक व्रत उपवास भी करते हैं। अंत में अपने मित्रों परिवार और संसार की समस्त जीव राशि से अपनी वर्ष भर की भूलों के लिए पर स्पर क्षमा याचना करते हुए इस पर्व का समापन होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed