महाराष्ट्रीयन समाज ने धुमधाम से महालक्ष्मी का आव्हान किया
खाचरोद। दस दिवसीय गणेशोत्सव के तहत नगर के महाराष्ट्रीयन परिवार में महालक्ष्मी की धूम छाई हुई है। ऐसा कहा जाता हे की गणेशोत्सव के तहत ढाई दिनों के लिए गणेश जी की बहने जेष्ठा, कनिष्ठा अपने भाई के घर आती हे । इस दौरान माता लक्ष्मी की खुब आवभगत की जाती हे । इस मान्यता के चलते रविवार को लंगर कालोनी निवासी आनन्द सामक के निवास स्थान पर महालक्ष्मी की स्थापना बड़े ही धूमधाम के साथ की गई ?।इस कडी के तहत मंगलवार दिनांक 10/09/2024, को गोरी का आह्वान कर जेष्ठ गोरी की पूजा अर्चना कर महालक्ष्मी को नैवेद्य लगाया गया , वहीं दुसरे दिन बुधवार 11/09/2024 को महा पूजन कर माता को 56 भोग लगाया गया एवं सुहासिनी ब्राह्मण को भोजन कराया गया ,तथा शाम को हल्दी कंकु का प्रोग्राम रखा गया। इसी क्रम में 12/09/2024 को विसर्जन किया जाएगा। यह पर्व सभी महाराष्ट्रीयन घरों में बड़े ही धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया जाता है व इन दिनों का महाराष्ट्रीयन समाज को बेसब्री से इंतजार रहता है । इस दौरान समाज के हर घर में विशेष साज-सज्जा कर क्षांकी सजाई जाती है।