महिला सशक्तिकरण को लेकर चर्चा मिशन शक्ति और वात्सल्य का आयोजन

शुजालपुर। मिशन शक्ति अंतर्गत परियोजना स्तरीय कार्यक्रम शारदा कन्या शाला शुजालपुर मंडी में रखा गया। कार्यक्रम में मिशन शक्ति और मिशन वात्सल्य के बारे में बताया गया। इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा चलाया जा रहा मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर चर्चा की गई, साथ ही योजनाओं से बालिकाओं को अवगत करवाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मनीषा दवे ने की तथा अतिथियों का स्वागत तुलसी का पोधा देकर किया गया। पर्यवेक्षक ममता परमार ने मिशन शक्ति अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर और हेल्पलाइन आदि की जानकारी बालिकाओं को दी, मंजू डांगी ने पोषण पर चर्चा की। स्कूल प्राचार्य एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी योजना संबंधी जानकारी दी। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य अल्पना राणा, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष मधु मंडलोई, परियोजना अधिकारी बीएल मालवीय, पर्यवेक्षक ममता परमार, मंजू डांगी, ब्लॉक समन्वयक मनीषा देव, भारत परमार, जया माहेश्वरी सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और स्कूल की छात्राएं उपस्थित रही।

Author: Dainik Awantika