झूटावद संकुल की संकुल स्तरीय एकल और बौद्धिक प्रतियोगिता संपन्न

0

महिदपुर रोड । झुटावद संकुल के शिशु मंदिरों की सं कुल स्तरीय एकल और बौद्धिक, प्रतियोगिता झुटावद मे संपन्न हुई संकुल के 6 विद्यालयों से 161 स्कूली छात्रों की सहभागिता रही उद्घाटन समारोह में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर प्रति योगिता का शुभारंभ किया अतिथि राजेंद्र सिंह राजावत संकुल प्रमुख समरथ मालवीय सह संकुल प्रमुख रहे।
शिशु और बाल वर्ग में एकल प्रतियोगिता में 100,2 00,400,600 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक संपन्न हुई बौद्धिक प्रतियोगिता शिशु और बाल वर्ग में व्यक्तिगत गीत, निबंध, रंगोली, चित्रकला, एकल भजन, कथा कथन,एकल अभिनय, स्वरचित कविता पा ठ, वंदे मातरम, मूर्तिकला, संस्कृति ज्ञान,और विज्ञान प्रश्नमंच, गणित और विज्ञान पत्र वाचन, गणित और विज्ञान प्रयोग, गणित विज्ञान प्रदर्श, आदि प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई समापन और पुरूस्कार वितरण समारोह में अतिथि दिनेश परिहार शारीरिक प्रतियो गिता प्रभारी एवं बालमुकुंद पांचाल बौद्धिक प्रतियोगिता प्रभारी का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ शारीरिक प्रतियोगिता प्रभारी दिनेश परिहार ने विजेता स्कूली छात्रों को बधाई देते हुए जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिये तैयारी करने को कहा विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया प्रति योगिताओं को संपन्न कराने वाली संचालन टोली के मुख्य शिक्षक एवं एकल प्रतियोगिता प्रभारी दिनेश परिहार के मार्ग दर्शन मे सम्पन्न हुई शारीरिक प्रतियोगिता कराने में उनके सह योगी विरेन्द्र पंड्या, राम कुमावत, सुरेश सोलंकी लाखन सिंह नरेंद्र पंड्या संजय शर्मा दीपक बैरागी संज य शर्मा महेश सोलंकी रहे। प्रतियोगिता में सफल रहे स्कूली छात्र ली जिला स्तरीय प्रतियोगिता जगोटी में 12 सितंबर को संकुल का प्रतिनिधित्व करेगें जानकारी विरेंद्र पंड्या द्वारा दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *