दिर समिति लड्डू प्रसादी विक्रय एटीएम से करने की तैयारी में श्री महाकाल के नाम पर शहर में लड्डू बिक रहे बेहिसाब दाम -प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर भी लड्डू एटीएम लगाने से मिलेगी श्रद्धालुओं को सुविधा

0

दैनिक अवंतिका उज्जैन

उज्जैन। श्री महाकाल लोक बनने के बाद से शहर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बेतहाशा इजाफा हुआ है। मंदिर समिति कई अवसरों पर श्रद्धालुओं की संख्या और उनकी लड्डू प्रसादी की मांग को पूर्ण करने में असहाय रही है। इसका लाभ बाजार में कतिपय दुकानदारों ने उठाना शुरू किया है और बाबा के नाम पर बेहिसाब दाम पर लड्डू बेचे जा रहे हैं,हालांकि अब मंदिर समिति लड्डू प्रसादी के लिए एटीएम लगाने की तैयारी कर रही है। बहुत जल्द इस व्यवस्था से लड्डू विक्रय होना तय है।श्री महाकालेश्वर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बाबा की लड्डू प्रसादी भी अब चाव भरी हो गई है। देश के अनेक हिस्सों से आने वाले श्रद्धालु अपने साथ इस प्रसादी को ले जाना जरूरी समझने लगे हैं। इसी के चलते लड्डू प्रसादी की मांग बराबर बढ रही है। मंदिर परिसर में इसके काउंटरों पर लाईन लगी रहती है। कई बार तो मांग की एवज में आपूर्ति के लिए श्रद्धालुओं को इंतजार करना पडता है।बाजार में 600 रूपए तक वसूल रहे-शहर में कतिपय प्रतिष्ठानों पर श्री महाकाल के नाम पर लड्डू प्रसादी बेची जा रही है। रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड क्षेत्र के साथ ही शहर की संबंधित दुकानों पर प्लास्टिक पैक में लड्डू का विक्रय किया जा रहा है। दुकानदार इसे मंदिर के नाम का उल्लेख कर ही बेच रहे हैं। पहली बार मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसादी का भान नहीं रहता है और बाजार में जाने पर इसकी जानकारी होने पर वे बाजार से ही इसका क्रय कर लेते हैं। इसके चलते श्रद्धालु को करीब 200 रूपए का फटका लग जाता है। इसमें आम श्रद्धालुओं से करीब 600 रूपए किलो के भाव वसूल किए जा रहे हैं। बाजार में कुछ होटल वाले और यात्री गृह वाले अपने ग्राहकों को उनके यहां ही लड्डू प्रसादी बेचने का हवाला देकर भी इसका विक्रय अधिक दर पर कर रहे हैं। कई होटलों पर काउंटर पर ही लड्डू प्रसादी के पैकेट देखे जा सकते हैं।पूर्व में लड्डू प्रसादी के नाम पर चली थी वेबसाईड-पूर्व में मंदिर के नाम से मिलते जुलते नाम पर वेबसाईड बनाकर उसके माध्यम से देश-विदेश के श्रद्घालुओं को प्रसाद उपलब्ध करवाने का हवाला दिया गया था। मामले की जानकारी मिलने पर मंदिर समिति ने आपत्ति लेते हुए उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया था। संबंधित मामला बाद में फाईलों में बंद होकर रह गया।मंदिर समिति की दर 400 रूपए-श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश धाकड बताते हैं कि मंदिर समिति लड्डू प्रसादी नो लास नो प्राफिट की दर पर श्रद्धालुओं को उपलब्ध करवाती है। वर्तमान में इसे 4 वजन समूह के बाक्स में श्रद्धालुओं के लिए विक्रय किया जा रहा है। 50 रूपए में 100 ग्राम ,100 रूपए में 200 ग्राम ,200 रूपए में 500ग्राम, 400 रूपए में एक किलो का पैक श्रद्धालुओं को मंदिर के काउंटर से मिल रहा है। आगामी समय में हम इसके लिए एटीएम मशीन का उपयोग करने वाले हैं । जिससे श्रद्धालु को उसकी मांग के अनुरूप लड्डू प्रसादी मिल सके।सार्वजनिक स्थलों पर लगाएं एटीएम-श्री महाकाल मंदिर की लड्डू प्रसादी के एटीएम को सार्वजनिक स्थलों पर लगाने की मांग उठने लगी है। सखी ग्रुप की महिला सदस्यों मंदिर प्रबंध समिति से देश-विदेश से शहर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड एवं पर्यटन विकास निगम के होटलों में अपने लड्डू प्रसादी के एटीएम स्थापित करने की मांग रखी है। ग्रुप सदस्य राजकुमारी सिसौदिया,वंदना परमार सहित सभी ने मंदिर समिति से इस पर तत्काल विचार करने का पक्ष रखा है। सदस्यों का कहना है कि बाहर से आने वाले अधिकांश श्रद्धालु मंदिर के काउंटर पर लाईन के कारण इसे देख नहीं पाते हैं दुसरा बस एवं ट्रेन से बाहर से यात्रा कर जाने वाले भी ट्रेन या बस के ठहराव समय 5 मिनिट में प्रसादी लेकर जा सकते हैं। श्रद्धालु हित में इस पर अमल किया जाना चाहिए।-मंदिर समिति के समक्ष प्रस्ताव रखकर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर एटीएम लगाने की स्वीकृति लेकर इसे अमल में लाया जाएगा। शहर में अगर कोई बाबा के नाम से इसका विक्रय कर रहा है तो जानकारी लगने पर कार्रवाई की जाएगी।-गणेश धाकड,प्रशासक,श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति,उज्जैन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *