राशन घोटाले के मामले में पश्चिम बंगाल के कई स्थानों में छापेमारी

0

कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित राशन घोटाले के मामले में शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के कई स्थानों में छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। संघीय जांच एजेंसी के विभिन्न दलों ने यह छापेमारी की।

अधिकारियों के अनुसार, ईडी के अधिकारियों ने राशन दुकान, व्यापारियों के घरों और गोदामों, एक खाद्य निरीक्षक के आवास और एक सहकारी बैंक की जयनगर, देगांगा, कल्याणी और बसंती स्थित शाखा जैसे स्थानों पर भी तलाशी ली। कोलकाता में भी छापेमारी की गई।

अधिकारियों ने बताया कि करोड़ों रुपये के कथित राशन घोटाले में शामिल अन्य लोगों का पर्दाफाश करने के उद्देश्य से बंगाल के कई स्थानों पर छापेमारी की गई है। राज्य के पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को कथित राशन घोटाला मामले में पिछले साल अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने इसी मामले के सिलसिले में जुलाई में राज्य भर के 10 स्थानों पर छापेमारी की थी। संघीय जांच एजेंसी ने शेख शाहजहां, बाकिबुर रहमान, अनीसुर रहमान और बारिक बिस्वास के आवास की तलाशी ली थी। ये सभी मलिक के करीबी सहयोगी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *