रात 9 बजे जिला अस्पताल में हंगामा छत से गिरे युवक का पीएम नहीं कराने पर अडे परिजन

दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। अतिरिक्त विश्वबैंक कालोनी के रहने वाले युवक को शुक्रवार रात 9 बजे मृत अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखने के लिये कहा तो परिजनों और मृतक के साथियों ने हंगामा शुरू कर दिया। परिजन पीएम नहीं कराने की बात पर अड़ गये थे। अस्पताल में हंगामा होने पर कोतवाली पुलिस पहुंची और परिजनों को समझाईश देकर शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया।
बताया जा रहा है कि आकाश पिता कैलाशचंद्र पांचाल मजदूरी करता था। शुक्रवार को शांतिनगर में काम करने गया था, जहां छत से गिरने पर गंभीर घायल हो गया था। उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आकाश के साथ हुई घटना की खबर मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंच गये थे। डॉक्टरों ने शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रखने की बात कहीं तो परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना था कि पोस्टमार्टम नहीं कराया जायेगा। वहीं आशंका जताई कि उसके किसी ने धक्का दिया है। हंगामा बढ़ता देख इमरजेंसी कक्ष से कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों को समझाईश देकर मामला शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया। मामले की सूचना ड्युटी कम्पाउंडर राकेश पाठक ने नीलगंगा थाना पुलिस को दी है। एसआई यादवेन्द्र परिहार ने बताया कि मर्ग कायम किया गया है। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू की जायेगी।