बलूचिस्तान में तेज रफ्तार बस गिरी नाले में, 6 लोगों की मौत, 24 घायल

0

ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली

दुनियाभर में अक्सर ही रोड एक्सीडेंट्स के मामले देखने को मिलते हैं। वैसे तो हर देश में रोड सेफ्टी बेहद ही अहम है, पर अक्सर ही लोगों की लापरवाही या दूसरे कारणों से रोड सेफ्टी में चूक हो जाती है और इसी वजह से रोड एक्सीडेंट्स के मामले सामने आते हैं। ऐसा ही एक हादसा आज, शनिवार, 14 सितंबर को पाकिस्तान में हुआ। पाकिस्तान में आज सुबह एक भीषण बस एक्सीडेंट हो गया। यह बस एक्सीडेंट बलूचिस्तान प्रांत के झोब जिले के धाना सार इलाके में यात्रियों से भरी एक बस के साथ हुआ।

बस तेज रफ्तार से जा रही थी और सड़क से अचानक से नीचे बने नाले में गिर गई। ऐसे में बलूचिस्तान प्रांत के झोब जिले के धाना सार इलाके में हुए इस बस एक्सीडेंट में 6 लोगों की मौत हो गई।
ल्ल 24 लोग घायल- इस हादसे में 24 लोग घायल भी हो गए हैं, जिनमें से कुछ की स्थिति गंभीर है। ऐसे में सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उंनका इलाज चल रहा है।
ल्ल मामले की जांच शुरू- पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बस नाले में किस वजह से गिरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *