महाकाल मंदिर के समीप सुपारी से बनी गणेश प्रतिमा लंदन बुक आफ रिकॉर्ड में दर्ज
दैनिक अवन्तिका ब्रह्मास्त्र बुलेटिन …
उज्जैन।महाकाल मंदिर के समीप इंटरनेशनल चौराहा मित्र मंडल द्वारा इस वर्ष सुपारी से बनी विशाल व आकर्षक गणेश प्रतिमा विराजित की गई है। आयोजक बाबू यादव ने बताया कि इस प्रतिमा को बनाने में एक महीने का समय लगा ओर 3 लाख रुपए खर्च आया है आयोजकों का कहना है कि इस बार भगवान गणेश जी की प्रतिमा कुछ अलग अंदाज में बनाने का फैसला लिया था और इसी के तहत सवा लाख सुपारियों व मिट्टी से भगवान गणेश की विशाल प्रतिमा बनाकर तैयार करवाई गई और क्षेत्र में विराजित की गई है साथ ही रोज आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया जा रहा है तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे हैं वहीं आयोजक बाबू यादव ने बताया कि वर्ल्ड ऑफ़ रिकॉर्ड लन्दन से आये अधिकारियों ने सवा लाख सुपारी पूगीफल से बनाए गए गणेश प्रतिमा का निरिक्षण कर रिकॉर्ड महाकाल इंटरनेशनल चौराहे पर विराजित महाकाल वन के युवराज का नाम रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। यहां सुपारी से बनी विशाल गणेश जी की प्रतिमा लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है प्रतिदिन सुबह शाम लोग गणेश जी की प्रतिमा का दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं और लोगों की रोजाना भीड़ उमड़ रही है सोमवार को गणेश जी की महा आरती के बाद मोदक का भोग लगाया गया। वहीं 18 सितंबर को गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।