81 महिलाओं की गोद भराई

0

बड़नगर। महिला एवं बाल विकास बडनगर 01 की समस्त आंगनवाडी केन्द्रों पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सितम्बर को पोषण माह के रूप मे मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में मंगलवार को मधुबन गार्डन मे सामूहिक गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान के अन्तर्गत व्यक्तिगत एवं सामूदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन के इच्छित लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के अन्तर्गत 81 महिलाओं की गोद भराई पार्षद नेहा गोखरू के मुख्य आतिथ्य में की गई। इसके साथ साथ स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया किया । जिसमे 32 महिलाओं की जांच डॉक्टर केपी शिवहरे द्वारा की गई। जांच के दोरान वजन, उंचाई, बीपी इत्यादि की जांच कर केल्शियम एवं आयरन की गोलियों का वितरण किया गया। स्वास्थ्य जांच के साथ साथ समझाईश वाला सत्र भी लगातार चलता रहा जिसमे नियमित वजन, चार सवास्थ्य जांच, खून की जांच,पोष्टिक आहार एवं आहार की मात्रा,आहार की गुणवत्ता,लोह युक्त खाद्य पदार्थ का सेवन ईत्यादि विषयों पर विस्तार से चर्चा मनीषा अग्निहोत्री, सुलोचना सेनी, आषिया बी, आशा गट्टानी द्वारा की गई। परियोजना अधिकारी ए.के.परिहार के द्वारा प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के दोनो भाग के बारे मे विस्तार से बताया गया एवं आवेदन की जानकारी ली गई तथा आंगनवाडी से मिलने वाले टी एच आर के बारे मे चर्चा की। उपस्थित गर्भवती मे से एक सपना यादव ने अपना अनुभव बताया कि उसका 8 ग्राम खून था नियमित टी एच आर के सेवन एवं आयरन कैल्शियम की गोली लेने पर अब उनका खून 11 हो गया है। आयोजन का एक ओर रंग जिसमे आंगनवाडी मे मिलने वाले टी एच आर एवं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध मोटा अनाज या श्री अन्न से निर्मित व्यंजन की प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसके माध्यम से यह बताने का प्रयास किया गया कि मिलने वाली सामग्री से स्वादानुसार अन्य व्यंजन जैसे चीले, बरफी, ढोकला, मीठे नमकीन पारे, हलवा, नमकीन रोटी,पराठा भी बना कर खाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *