मंगल कामना के साथ हुआ मंगलमूर्ति का विसर्जन

0

कानड़। गणेश चतुर्थी पर विघ्नहर्ता,मंगल मूर्ति गणेशजी की स्थापना मंगल कामना के साथ घर घर व सार्वजनिक स्थल पर कि गई थी। 10 दिन रिद्धि सिद्धि के दाता की विधि विधान से पूजन अर्चन के बाद मंगलवार अनंत चतुर्दशी पर भगवान गणेश की पूजन आरती कर विसर्जन किया गया। अनंत चतुर्दशी के दिन विधि विधान से बप्पा मौर्या को हम विदा करते हैं. भाद्र शुक्ल चतुर्थी से गणेश पूजन आरंभ करके चतुर्दशी तिथि को गणपति के विसर्जन का विधान है। विनायक की विदाई बहुत ही आनंदपूर्वक और शुभ विधि विधान से करने की परंपरा रही है। प्राचीन परंपरा अनुसार रिद्धि सिद्धि के दाता गणेश जी की प्रतिमा हर घर में गणेश चतुर्थी को की जाती है अनंत चतुर्दशी को बप्पा का विर्सजन किया जाता है 10 दिनों तक घर घर विराजे गणेशजी जाते-जाते अपना आशीर्वाद बरसा के जाते हैं। गजानंद घर में शुभ और लाभ देकर जाए यही कामना कर भक्तो ने मंगलवार अनंत चतुर्दशी पर बाप्पा को ढोल नगाड़ों की थाप और “अगले बरस तू जल्दी आ” जैसे नारों के साथ विसर्जन किया।
देव सागर तालाब पर नगर परिषद ने संभाली विसर्जन की व्यवस्था नगर से अधिकतर लोग गणपति जी विसर्जन हेतु देव सागर तालाब पर जाते हैं। देव सागर तालाब पर नगर परिषद द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए गणपति जी विसर्जन की व्यवस्था की गई थी। गणपति विसर्जन के लिए आए लोगों से गणपति जी की पूजन अर्चन करा कर नगर परिषद द्वारा बनाए गए पंडाल में गणपति जी की मूर्ति को एक जगह रखा लिया गया । लोगों द्वारा विसर्जन हेतु लाई गई प्रतिमा का नगर परिषद द्वारा पूजा पाठ कर विधि विधान से देव सागर तालाब में विसर्जन किया गया। सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए देव सागर तालाब और नगर में पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा।
रुनिजा
7 सितंबर से प्रारंभ हुई 10 दिवसी गणेश उत्सव का अनुचित अनंत चतुर्दशी को 17 सितंबर अनंत चतुर्दशी को बाल मित्र मंडल रुणीजा के द्वारा लाल बाग के छोटे बाबा का विधि विधान से पूजन अर्चन कर अपने परिवार के साथ जय माता दी धूप जानकर भारतीय उतार कर बाबा की प्रतिमा को विदाई दी इसी प्रकार सरस्वती शिशु मंदिर खेड़ावदा में श्री गणेशोत्सव के अंतर्गत अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर मातृ शक्ति द्वारा रिद्धि सीधी के दाता भगवान गणेश की आरती की गई ।जिसमें स्कूल की अध्यक्ष बहिन नव्या धाकड़ के साथ उपस्थित समस्त आचार्या परिवार सु. श्री. निर्मलाप्रजापत, अंतिम बाला गलगामा , सु.श्री.राखी सोलंकी, सु.श्री.वंशिका विश्वकर्मा, सु.श्री.कविता गलगामा,श्रीमती बृजबाला गलगामा, सु.श्री.काजल राजावत ,श्रीमती ममता प्रजापत (सेविका) एवम प्रधानाचार्य प्रकाश पटेल, हरिओमसिंह सोलंकी, घनश्याम नाथ योगी, राधेश्याम पोपंडिया ,श्री उमेश शर्मा और समस्त भैया बहिनों द्वारा मिट्टी की निर्मित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन विद्यालय के अंतर्गत ही किया गया । इसी प्रकार बड़गावा मे मंगलवार की आँचतुर्दशी पर शुभ मूहर्त में पूजा अर्चना कर महा आरती उतार कर गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस अवसर पर गणेश उत्सव समिति के सदस्य हीरालाल धाकड़ ,धन्नालाल, भंवरलाल नंदेड़ा, समरथ चौधरी, राकेश धाकड़ उपसरपंच, दशरथ भूरा ,सुरेश मेहता, भरत चौधरी,नारायण नंदेडा, बलराम दुबे, कारूलाल सहित कई गणेश भक्त उपस्थित थे। उक्त जानकारी भूरा धाकड़ ने दी।
खाचरौद
नगर पालिका परिषद के द्वारा श्री गणेश मूर्ति विसर्जन बरलाई तालाब पर न. पा. उपाध्यक्ष श्री दिनेश ठन्ना, नपा सभापति प्रतिनिधिगण श्री राजेन्द्र धाकड़, श्री संजय नंदेड़ा, श्री बाबू नागर, श्री जितेन्द्र पाँचाल, पार्षद प्रकाश डाबी, पार्षद प्रतिनिधि राहुल मेहता, न.पा. स्वास्थ्य अधिकारी शिवसिंह रघुवंशी व कर्मचारी के साथ किया गया।
सुसनेर
नगर में चल रहे दिगम्बर जैन समाज के पर्यूषण पर्व के चलते 10 वें दिन मंगलवार को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर चल समारोह निकाला गया। इसके चलते समाजजनो के द्वारा शाम को साढे 4 बजे शुक्रवारीया बाजार में स्टेट बैंक चोराहा पर स्थित श्री 1008 चन्दाप्रभू मंदिर में जिनेन्द्र भगवान का अभिषेक कर विश्व शांति की कामना की गई। इस अवसर पर समाजजन भी मोजूद रहे। उसके पश्चात सभी समाजजन सराफा बाजार स्थित पार्श्वनाथ बडा जैन मंदिर पहुंचे यहां पर मंदिर में विराजमान प्रतिमा का भी अभिषेक किया गया। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी तैनात रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *