खाचरौद। शासन द्वारा 17 सितम्बर को आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा 2024 का शुभारंभ एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के पूर्ण आवासों का ग्रह प्रवेश कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनपद पंचायत के सामने स्थित सामुदायिक भवन में नगर पालिका द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय विधायक डॉ तेजबहादुर सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में किया गया। अतिथी के रूप में भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष अनिल छाजेड़, नगर पालिका सभापति दशरथ वाकतरिया, पार्षद राकेश राठौर, जय जायसवाल, पार्षद प्रतिनिधि बबलू पंड्या, भाजपा मंडल महामंत्री बंटी जायसवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कमलेश अनिल शर्मा उपस्थित थे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। ततपशचात कन्या पूजन किया गया। कार्यक्रम को अतिथियों द्वारा संबोधित किया गया व शासन की योजनाओं की जानकारी उपस्थितजनों को दी। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण नायक ने किया