श्राद्ध पक्ष की पूर्णिमा पर सामूहिक पिंडदान

भौंरासा। नगर के बाबा भवॅरनाथ मंदिर प्रागंण में श्राद्ध पक्ष के चलते अपने पूर्वजो को याद करते हुए सभी समाजजनों सामुहिक पिंडदान किया यह पिंडदान अपने पूर्वजो की मुक्ति और शान्ती के लिए 3, 5 या 7 वर्ष में अपनी श्रृद्वा अनुसार किया जाता हे माना जाता हे की इसमें अपने पूर्वजो के प्रति आस्था एंव संस्कृति के अनूरूप यह कार्य करना पड़ता हे पुरानी मान्यताओ व परम्पराओ के अनुसार यह श्राद्ध पक्ष अपने पितृो की याद में 16 दिन तक लोग उन्हे धूप ध्यान पूजन पाठ कर प्रसन्न करने के लिये किया करते है। श्राद्ध पक्ष की पूर्णिमा पर यहा पर पित्रों को तर्पण का कार्य किया जाता हे यहा पर पूजन के पश्चात पास स्थित रानी दमयंति तालाब में पित्रो को पारम्परिक अनुष्ठान करने के पश्चात तर्पण किया जाता है।

Author: Dainik Awantika