मासूम से रेप मामले में स्कूल सील, रद्द होगी मान्यता

0

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रैडक्लिफ स्कूल में साढ़े तीन साल की मासूम के साथ रेप के मामले ने तूल पकड़ लिया है। 19 सितंबर को स्कूल प्रशासन के खिलाफ कई हिंदू संगठनों द्वारा पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। स्कूल को सील कर दिया गया है। इस मामले में टीटी नगर SDM ने स्कूल की मान्यता रद्द करने की भी बात कही है। प्रदर्शन करने वालों में एबीवीपी, करणी सेना, संस्कृति बचाओ मंच के कार्यकर्ता, नूतन कॉलेज समेत कुछ प्राइवेट कॉलेज के स्टूडेंट्स शामिल हैं।

SDM अर्चना शर्मा की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया गया है। इसमें जिला शिक्षा अधिकारी, बाल विकास अधिकारी को भी समिति में किया गया शामिल। स्कूल की मान्यता निरस्त करने को लेकर वल्ल्भ भवन में बुलाई गई बैठक। इस दौरान बच्चों को शिफ्ट करने को लेकर भी होगी चर्चा।

जांच समिति ये 4 अफसर शामिल
डॉ. अर्चना शर्मा, एसडीएम टीटी नगर
सुनील सोलंकी, कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग, भोपाल
एनके अहिरवार, जिला शिक्षा अधिकारी
ओमप्रकाश शर्मा, जिला समन्वयक, शिक्षा केंद्र
पुलिस ने कल ही आरोपी मुस्लिम टीचर कासिम रेहान (28) को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, इस मामले में सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

क्या है मामला
डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा कथित तौर पर छात्रा की शिकायत को नजर अंदाज किए जाने के बाद उसकी मां ने सोमवार को पुलिस से संपर्क किया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्ची की उम्र तीन साल और सात महीने है।
पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जानकारी जुटाने के लिए स्कूल का दौरा किया और आरोपी कंप्यूटर शिक्षक कासिम रेहान (28) को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *