बिना नम्बर की बोलेरो में भरी थी हजारों की शराब

दैनिक अवंतिका
उज्जैन। अवैध शराब परिवहन को लेकर चलाये जा रहे अभियान में गुरूवार-शुक्रवार रात बिना नम्बर की बोलेरो से हजारों की अंग्रेजी शराब भरी होना सामने आई है। 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आज दोनों को पुलिस न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेगी।
माकडोन थाना पुलिस को रात 12.30 बजे सूचना मिली थी कि बिना नम्बर की सफेद बोलेरो गाड़ी से अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। थाना प्रभारी प्रदीपसिंह राजपूत ने ग्राम नांदेड-कपेली के बीच कच्चे रास्ते पर घेराबंदी की। बोलेरो के आते ही रोका गया, उसमें 2 युवक सवार थे। जिन्हे हिरासत में लिया गया और बोलेरो की तलाशी ली गई। जिसमें अंग्रेजी शराब गोवा व्हिस्की की बोतले भरी होना सामने आई। जिसे जप्त कर दोनों युवको थाने लाया गया। प्रारंभिक पूछताछ करने पर सामने आया कि युवको के नाम संजय उर्फ कालू गुर्जर और गोविंद पिता कमलसिंह गुर्जर निवासी ग्राम टुगनी माकडोन है। उनके पास से बरामद शराब 42 हजार रूपये की होना पाई गई है, वहीं बोलेरो की कीमत 9 लाख है। बताया जा रहा है कि दोनों युवको से पूछताछ की जा रही है। शराब शाजापुर की ओर से लाई जा रही थी। दोनों को रिमांड पर लिया जायेगा। संभावना जताई गई है कि अवैध शराब से जुड़े कुछ ओर लोगों की जानकारी सामने आ सकती है। मामले में आबकारी एक्ट अधिनियम की धारा 34 (2) का प्रकरण दर्ज किया गया है।