पति को बीयर पिलाई फिर छाती पर बैठकर गला दबा दिया

दैनिक अवन्तिका ग्वालियर

ग्वालियर में नाबालिग भाई के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली महिला ने पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसने पुलिस को बताया कि पति की छाती पर बैठकर गला घोंटा था। इससे पहले फ्राइड फिश खाई और बीयर पार्टी की। क्राइम सीरियल देखकर पति को मौत के घाट उतारा। उसका पति के दोस्त के साथ अफेयर था। दरअसल, 19 सितंबर को गिरवाई नाका इलाके में रहने वाले लोकेंद्र कुशवाह (24) का शव घर में कमरे में मिला था। परिजन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पत्नी अंजली और उसके मौसेरे भाई से पूछताछ की। भाई ने मर्डर की पूरी कहानी बता दी। बाद में अंजली कुशवाह (23) ने भी वारदात कबूल कर ली।

Author: Dainik Awantika