हिरासत में ट्रेवल्स संचालक को झांसा देकर 2 कार हड़पने वाला

दैनिक अवन्तिका ब्रह्मास्त्र बुलेटिन …
उज्जैन। सांवेर के ट्रेवल्स संचालक की 2 कार हड़पने वाले शातिर युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। युवक गाड़िया अटैच करने और प्रतिमाह हजारों रूपये देने का झांसा देता था। पूछताछ के बाद मामले का खुलासा किया जायेगा।
इंदौर के सांवेर में रहने वाला रवि पिता हुकुम मारू ट्रेवल्स का काम करता था। जनवरी माह में उसकी मुलाकात माधवनगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर में रहने वाले रवि पिता ब्रजकिशोर तिवारी से हुई। रवि तिवारी ने विभागो में गाडियां अटैच करने और प्रतिमाह हजारों रूपये दिलाने का झांसा दिया। रवि मारू ने अपनी एक टवेरा उसके सुपुर्द कर दी। 2 माह तक 25 हजार रूपये दिये गये, वहीं फरवरी में रवि तिवारी ने एक ओर झांसा देते हुए कहा कि डेढ़ लाख में बेलोनो गिरवी रखी जा रही है, उसे भी ले लो अटैच करा दूंगा। रवि मारू उसकी बातों में आ गया और डेढ़ लाख रूपये दे दिये। लेकिन मार्च से शातिर रवि तिवारी ने रूपये देने बंद कर दिया। कुछ दिनों तक दोनों संपर्क में रहे, उसके बाद झांसा देने वाले ने संपर्क करना बंद कर दिया। ट्रेवल्स संचालक को अपने साथ धोखा होने का आभास हुआ तो मामले की शिकायत नानाखेड़ा थाना पुलिस को शिकायती आवेदन देकर की गई। पुलिस ने जांच के बाद मामले में अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया। बताया जा रहा है कि सोमवार रात रवि तिवारी को हिरासत में ले लिया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। उसने कुछ ओर लोगों को भी ऐसा ही झांसा देकर गाडियां हड़पी है। थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार यादव का कहना था कि पूछताछ जारी है, गाडियां बरामद कर एक-दो दिन में खुलासा किया जायेगा।