इलेक्ट्रीक फिटिंग के हाल कई उज्जैन की होस्टलों में भी ठीक नहीं उज्जैन में पूर्व से सजगता,धार के छात्रावास में दुर्घटना -नए के साथ ही पुराने छात्रावासों में विद्युत संयोजन में कुछ वर्षों में लाईन खराबी की शिकायतें आम

0

दैनिक अवंतिका  उज्जैन। जिले के आदिम जाति एवं अनुसूचित छात्रावासों में इलेक्ट्रिक फिटिंग के हाल ठीक नहीं है। पुराने होस्टल भवनों के साथ ही नए होस्टल भवनों के आंतरिक विद्युत संयोजन में लाईनें खराब होने की शिकायतें आम है। ऐसे में जिले के कई होस्टलों में पीजी होस्टलों में तो यह आम है। इसे लेकर जिला संयोजक पूर्व से सजग हैं और अधीक्षकों को विद्युत व्यवस्था को पुरी तरह से दुरूस्त रखने के निर्देश दिए हैं। इसके उलट धार जिले में होस्टल में दो बच्चों की ऐसे ही घटनाक्रम में मौत हो गई है।उज्जैन जिले में कुल 74 छात्रावास हैं। इनमें से पीजी स्तर के 7 छात्रावास जिला स्तर पर एवं खाचरौद, नागदा, तराना तहसील मुख्यालय पर एक- एक छात्रावास है। इसके अलावा जिले में 60 से अधिक छात्रावास प्री मेट्रिक स्तर के हैं। इन सभी छात्रावासों में अजाजजा के विद्यार्थी निवास कर अध्ययन करते हैं। छात्रावासों में बिजली की फिटिंग कई बार उखड जाती है या फिर समय के साथ खराब होने पर उनकी रिपेयरिंग सुरक्षात्मक नहीं करवाए जाने से असुरक्षा की स्थिति में ही छात्रावास में रहने वाले बच्चे विद्युत उपयोग करते हैं। ऐसे में किसी भी संभावित दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है।पूर्व से निर्देश दिए गए हैं- जिला संयोजकआदिमजाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक दीपक वैश्य बताते हैं कि उज्जैन के 74 होस्टलों में विद्युत की फिटिंग और संयोजन को लेकर पूर्व से ही अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि होस्टल में विद्युत व्यवस्था को सुरक्षातमक रूप से रखा जाए। कहीं भी विद्युत प्रवाहित खूले तार नहीं रखे जाएं। वैसे तो होस्टल की नियमावली में यह स्टैंडिंग नियम है। इसके बाद भी कुछ समय पूर्व ही हमारी और से सभी अधीक्षकों को निर्देश जारी किए गए हैं। गुरूवार से ही होस्टलों का निरीक्षण प्रभावी तौर पर शुरू करते हुए सुरक्षात्मक स्थितियों के मसलों का निदान किया जाएगा।धार के सरदार में हुई घटनाइंदौर संभाग के धार जिले के सरदारपुर ‍विकासखंड में संचालित शासकीय अनुसूचित जनजाति सीनियर बालक छात्रावास रिंगनोद में दो छात्रों की करंट लगने से मृत्यु हो गई । इस घटना पर छात्रावास के अधीक्षक बनसिंह कनौज और प्रभारी सहायक आयुक्त  ब्रजकांत शुक्ला का तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।इंदौर संभागायुक्त  दीपक सिंह ने धार जिले के सरदारपुर विकासखंड के रिंगनोद छात्रावास में दो छात्रों की करंट लगने से हुई मृत्यु की दुखद घटना को गंभीरता से लिया है। उन्होंने बड़ी कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से धार जिले के सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग तथा छात्रावास अधीक्षक को निलंबित कर दिया है।छात्रावासों में सुरक्षात्मक इंतजाम हो- संभागायुक्त  दीपक सिंह ने संभाग के सभी जिलों में स्थित छात्रावास/आश्रमों के अधीक्षकों और संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी है कि वे ऐसी माकूल व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें जिससे कि किसी भी विद्यार्थी को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। हर बच्चे की हर तरह की सुरक्षा हो। छात्रावासों और आश्रमों में सुरक्षा और स्वास्थ्य के समुचित इंतजाम रहे। उदासीनता और लापरवाही अक्षम्य होगी। उदासीनता और लापरवाही पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। इसके लिए विभाग के जिला प्रमुख भी जिम्मेदार रहेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed