उत्तरप्रदेश में स्कूल की तरक्की के लिए बच्चे की हत्या

हाथरस। यूपी के हाथरस में एक स्कूल की तरक्की के लिए 11 साल के छात्र की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, स्कूल के मालिक के पिता ने इस वारदात को अंजाम दिया। मैनेजर का पिता तांत्रिक है। उसका मानना था कि बच्चे की बलि देने से स्कूल की तरक्की होगी। हत्या के बाद आरोपी शव को कार में डालकर ठिकाने लगाने जा रहा था। इसी दौरान बच्चे के घरवालों की शिकायत पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। साथ ही मैनेजर समेत 4 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया। वारदात 23 सितंबर की है। पुलिस ने इसका खुलासा 26 सितंबर को किया। मामला सहपऊ थाना क्षेत्र का है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि कृतार्थ की हत्या गला दबाकर की गई है। उसके गले पर चोट के निशान थे। बच्चे के पिता ने मैनेजर दिनेश बघेल सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया, इसमें चार अज्ञात थे।
अब पुलिस ने इस मामले में मैनेजर समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।