भोपाल-इंदौर-उज्जैन समेत 24 जिलों में तेज बारिश

मंदसौर में मंडी में रखी किसानों की सोयाबीन की फसल खराब, मालवा-निमाड़ में तेज बारिश का अलर्ट

दैनिक अवन्तिका भोपाल

मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश का सिस्टम एक्टिव हुआ है। शुक्रवार को राजधानी भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, गुना, मंदसौर, बड़वानी, टीकमगढ़, कटनी और ग्वालियर समेत करीब 23 जिलों में तेज पानी गिरा।
खजुराहो और टीकमगढ़ में 1 इंच पानी गिरा। नर्मदापुरम में पौन इंच बारिश हो गई। मंदसौर में बारिश से मंडी में खुले में रखी किसानों की सोयाबीन की फसल खराब हो गई।

मालवा-निमाड़ में तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के मालवा-निमाड़ (इंदौर-उज्जैन संभाग) में अगले 2 दिन तेज बारिश होगी। जबलपुर-ग्वालियर संभाग भी भीगेंगे। इसके बाद मौसम खुलेगा और धूप निकलेगी। अक्टूबर के पहले सप्ताह में मानसून की विदाई भी हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया, सायसर और मानसून ट्रफ की एक्टिविटी की वजह से बारिश हो रही है। ऐसा मौसम अगले 2 दिन और बना रहेगा। फिर सिस्टम कमजोर हो जाएगा। एमपी में अब तक एवरेज 42.6 इंच बारिश हो चुकी है। मंडला में सबसे ज्यादा 59.5 इंच पानी गिरा।