किन्नरो के अधिकारो को आयोजित की गई कार्यशाला

दैनिक अवंतिका उज्जैन उज्जैन। किन्नरो के अधिकारो को लेकर 2019 में लागू हुए एक्ट के संबंध में मंगलवार को पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें उनके अधिकारों की जानकारी पीटीएस स्टॉफ को दी गई।
पुलिस ट्रेनिंग सेेंटर अधीक्षक अंजना तिवारी ने कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए स्टॉफ को बताया कि किन्नरों के अधिकारो का संरक्षण अधिनियम वर्ष 2019 में लागू हो चुका है। किन्नरों के प्रति समाज में जो दृष्टिकोण है, उसमें बदलाव की जरूरत है। हमें पुलिस अधिकारी के रूप में संवेदनशील रहकर उनके अधिकारों, शोषण के प्रति संवेदनशीलता रखकर कार्य करने की जरूरत है। पीटीएस में पदस्थ कार्यवाहक निरीक्षक गजेन्द्र पचोरिया ने किन्नरों को लेकर उनकी भौतिक संरचना के साथ पूर्व काल के दौरान उनके संबंध में मिलने वाले प्रमाण और जानकारी के साथ सहित्य और गं्रथों में उल्लेख को स्टॉफ के सामने रखा और उनके अधिकारों का संरक्षण अधिनियम की जानकारी दी। एक दिवसीय कार्यशाला में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के उपपुलिस अधीक्षक आनंद घूंगरवाल और पुलिस प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यशाला के बाद निरीक्षक गजेन्द्र पचोरिया ने बताया कि आगामी समय में संभागस्तर पर एक सेमिनार आयोजित किया जायेगा। जिसमें किन्नरों की भागीदारी भी रहेगी।