बुर्का पहने वाले को जमानत पर छोड़ा, स्थायी वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। कानीपुरा, एमआर-5 मार्ग से बुर्का पहनकर घूम रहे युवक को कुछ लोगों ने शंका होने पर पकड़ा था। चिमनगंज थाना पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी। युवक का नाम वाजिद पिता वाहिद खान निवासी तराना होना सामने आया था। पुलिस ने उसके खिलाफ भेष बदलकर घूमने का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की और अपराधिक रिकार्ड तलाशा। युवक का कोई पुराना अपराध होना सामने नहीं आया। उसका कहना था कि अहमदनगर में रहने वाली प्रेमिका से मिलने आया था, उसके पास से थैली में लेडिस कपड़े और चूडियां मिली थी। 24 घंटे तक जारी जांच के बाद मंगलवार दोपहर को बुर्का पहने वाले को जमानत पर रिहा कर दिया गया। अब उसके खिलाफ दर्ज प्रकरण को न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगाi उज्जैन। चैक बाउंस मामले में न्यायालय में पेश नहीं होने के चलते रतन एवेन्यू में रहने वाले 62 वर्षीय दर्पण पिता जुझारसिंह के खिलाफ स्थाई वारंट जारी हुआ था। वारंट जारी होने के बाद से पुलिस उसकी तलाश में लगी थी। जिसे सोमवार को हिरासत में लिया गया और मंगलवार दोपहर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा गया है। वारंटी की तलाश करने में प्रधान आरक्षक दिनेश बैस, आशुतोष नागर, आरक्षक दीपेश जाट और सैनिक चंदनसिंह कई दिनों लगे हुए थे।