मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे मोहम्मद अजहरुद्दीन , 20 करोड़ के घोटाले का आरोप

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में समन भेजा गया है। यह मामला हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़ा हुआ है, जहां अजहरुद्दीन पर अपनी अध्यक्षता के दौरान 20 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है। इस धनराशि का उपयोग राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में डीजल जेनरेटर, फायरफाइटिंग सिस्टम और कैनोपीज खरीदने के लिए किया जाना था, लेकिन आरोप है कि इन फंड्स का दुरुपयोग किया गया। प्रवर्तन निदेशालय ने यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत दर्ज किया है। आरोप है कि ऌउअ के फंड्स का सही तरीके से उपयोग नहीं किया गया और इस दौरान कई वित्तीय अनियमितताएं सामने आईं।
अजहरुद्दीन पर आरोप है कि जब वे ऌउअ के अध्यक्ष थे, तब इस फंड के दुरुपयोग के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। एऊ का आरोप है कि इन फंड्स का उपयोग कुछ व्यक्तिगत हितों के लिए किया गया और नियमों का उल्लंघन किया गया।

Author: Dainik Awantika